माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष काबरा ने संगम हाउस में किया पौधारोपण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के चित्तौड़ रोड स्थित संगम हाउस उद्यान में संगम उद्योग समूह के चेयरमैन एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सोनी की अगुवाई में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा, महासभा युवा संगठन के अध्यक्ष राजकुमार कालिया, आर एल काबरा, रामनिवास मानधनिया, संगम उद्योग समूह के प्रबंध निदेशक एसएन मोदानी, पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू, कैलाश कोठारी, एस एन काबरा, सत्येंद्र बिड़ला सहित अनेक समाजसेवियों ने अशोक के पौधे रोपित किए।