सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़े शिवभक्त
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना की गई।कस्बे सहित क्षेत्र के आसपास के गावों में शिव मंदिरों में सुबह से ही शिवालयों में भोले के जयकारों , ओम नमः शिवाय,बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजायमान होते रहे।सोमवार को दिनभर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने कतार लगा कर भोलेनाथ के दर्शन किए।महिलाओ ने बिल्वपत्र, आक,धतूरा व पुष्प अर्पित कर नारियल का प्रसाद चढ़ाया और भोले नाथ का विशेष शृंगार किया गया। त्रिवेणी संगम महादेव घाट से सुबह कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई जो मानपुरा, सारण का खेड़ा गांव से होते हुए महुआ कस्बे में पहुंची।कावड़ यात्रा में पुरुष, बालक,बालिकाएं भी भाग लिया।कावड़ यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। श्री नगर शिव मंदिर परिसर पहुंचे जहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक अभियान कर महाआरती की गई।