पुलिस थाने में मुहर्रम के त्योहार को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव । मोनु सुरेश छीपा) स्थानीय पुलिस थाने में मुहर्रम के त्योहार को लेकर एसडीएम विनोद कुमार मीणा व थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में आगामी त्यौहारों को आपसी भाईचारा से मनाने व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु कहा गया! इस दौरान मुन्ना भाई, महमूद कायमखानी, एडवोकेट शरीफ मोहम्मद, कैलाश जाट, विकास आचार्य, उमेश मकवाना, संजय आर्य, सहित सदस्य मौजूद थे।