सोमिला इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया छात्र अलंकरण समारोह
स्कूल हेड बॉय द्वारा किया शिक्षकों का स्वागत
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल। मोनु सुरेश छीपा) जिले के गंगापुर स्थित सोमिला इंटरनेशनल स्कूल ने छात्र अलंकरण समारोह के माध्यम से कल की संभावनाओं का जश्न मनाया और स्कूल हेड बॉय द्वारा शिक्षकों का स्वागत किया गया। नवनियुक्त उप छात्र परिषद के सदस्यों ने अपने सैश प्राप्त करने के लिए ढोल की लयबद्ध थाप पर गर्व से मार्च किया। अलंकरण समारोह में नए छात्र नेताओं की नियुक्ति शामिल थी, जिन्हें पूरे शैक्षणिक वर्ष में अपने साथियों का मार्गदर्शन और प्रतिनिधित्व करने के लिए विशिष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गईं। हेड बॉय प्रिंस मुंद्रा और हेड गर्ल अनुष्का कुकड़ा की अध्यक्षता में स्कूल वाइस काउंसिल ने प्रिंसिपल नुतुन गावड़े के संचालन में शपथ ली। उन्होंने दृढ़तापूर्वक अपने कर्तव्यों को दृढ़ संकल्प और जिम्मेदारियों के साथ पूरा करने की प्रतिज्ञा की। इसके अलावा डिप्टी हेड बॉय आर्यन सोमानी और डिप्टी हेड गर्ल तनुश्री शर्मा, सांस्कृतिक प्रमुख अभिलाषा सिंह एवं उप सांस्कृतिक प्रमुख नेहा साहू, अनुशासन प्रमुख केशव भदादा, उप अनुशासन प्रमुख माया जाट, पांच सदनों के सभी कप्तान और उप कप्तान तथा छात्रावास प्रमुख ने अपने-अपने कार्यभार संभाले। सभा को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल नुतुन गावड़े ने उन्हें नेतृत्व के वास्तविक सार और इसके महत्व के बारे में बताया।