यूटीबी कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर की स्थाईकरण मांग
विभिन्न मांगों को लेकर किया राज्य सरकार को पत्र प्रेषित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल ।मोनु सुरेश छीपा) मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ, भीलवाड़ा के बेनर तले मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा में आवश्यक अस्थाई आधार (यूटीबी) पर कार्यरत् कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष नवनीत शर्मा ने बताया कि राजमेस जयपुर द्वारा संचालित राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में यूटीबी पर 5 वर्ष से अधिक समय से कार्मिक कार्यरत् है, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा संविदा नियम 2022 में शामिल नहीं किया जा रहा। साथ ही हाल ही में वित्त विभाग द्वारा जारी आदेशों के तहत यूटीबी कार्मिकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। संघ के महामंत्री मुकेश बुलिवाल ने बताया कि कार्मिकों ने काली पट्टी बांध कर दो घण्टे कार्य बहिष्कार किया, साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार को पत्र प्रेषित किया। इस अवसर पर श्रीमती सीमा लढ़ा, रवि प्रकाश शर्मा, जय सिंह मीणा, शंकर लाल मीणा, कैलाश चमार, दिनेश कारपेंटर, कालू पुरावत, लोकेन्द्र सिंह, गोविन्द जाडोतिया, कालूराम मीणा सहित सभी कार्मिक मौजूद थे।