पौधा लगाकर उसकी सारसंभाल और सेवा करना ईश्वर की पूजा के समान : महंत हंसराम
संगम समूह के पौधा वितरण कार्यक्रम का समापन आज
भीलवाड़ा। पौधा लगाकर उसकी सारसंभाल और सेवा करना ईश्वर की पूजा के समान है यह बात उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने सोनी हॉस्पिटल में पौधा वितरण अभियान के तहत आमजन को पौधा वितरित करते हुए अतिथि के रूप में कही। स्वामी हंसराम द्वारा सैकड़ों लोगों को कपड़े के थैले एवं पौधों का वितरण किया गया। समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि पौधा वितरण अभियान का समापन 28 जुलाई को प्रातः 10 बजे होगा। उन्होंने आमजन से शहर की हरियाली बढ़ाने हेतु आगे आने की अपील की है। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि पार्षद रोमा लखवानी, रामपाल दरक, रवि पांचाल, किशोर लखवानी, अंजलि हेमनानी, देवकिशन दरक, देवीकृष्णानी सिंधी सहित 352 लोगो ने पौधे प्राप्त किए। पौधा वितरण में मुकेश अजमेरा, हिम्मत पारीक, मेघा जैन, प्रमेंद्र सिंह का सहयोग रहा। पौधा वितरण प्रातः 8 बजे से होगा।