पालिका अधिशासी अधिकारी शिल्पा चौधरी के आश्वासन के बावजूद धरना समाप्त करने पर नहीं बनी सहमति।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव । मोनु सुरेश छीपा) नगर पालिका वार्ड नंबर 8 में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद महादेव जाट,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के समर्थन में धरने के पांचवे दिन पुनः विधायक जब्बर सिंह सांखला, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर, पूर्व पालिका अध्यक्ष करतार सिंह राठौड़ धरना स्थल पर पहुंचे।
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के मंडल की बातचीत में अधिशाषी अधिकारी शिल्पा चौधरी ने आश्वासन दिया कि हमने नगर पालिका से अतिक्रमण करने वालो को तीन दिवस का नोटिस दिया है, सोमवार तक अतिक्रमण पर कार्रवाई कर दी जाएगी, अतः आप धरने को समाप्त करें, लेकिन जनप्रतिनिधियों के अनुसार जब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा, तब तक यह धरना व प्रदर्शन चलता रहेगा। अतः पांचवें दिन भी धरना जारी रहा और सोमवार को अतिक्रमण हटाने के बाद ही धरना समाप्त होगा।
इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी,भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा,जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मुन्ना भाई,जिला कार्यसमिति सदस्य इंद्रजीत सिंह राठौड़,हुरड़ा ग्रामीण पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन सिखवाल,भाजपा नगरमंडल महामंत्री विकास मेवाड़ा, विकास पारीक,अनुप जोजावत,हुरड़ा ग्रामीण मंडल महामंत्री अनिल वैष्णव, ओम दायमा, पार्षद महादेव जाट, महेंद्र सिंह चुंडावत, रोहित चौधरी,हेमंत कुम्भकार,सुखदेव मेघवंशी, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा,वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश दाधीच, कैलाश लड्ढा,जीवतराम मैठाणी,हुरड़ा ग्रामीण पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन सिखवाल,पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह जामोला,विनीत मैठाणी,प्रत्याक्षी हाजी साहब, कानसिंह राठौड़,आरिफ मोहम्मद,लालचंद रेगर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर,SC मोर्चा अध्यक्ष कालूराम बेरवा, नगर मंडल उपाध्यक्ष पिंटू वैष्णव,एस एस शेखावत,विक्रम नाइटा, प्रवक्ता कृष्ण सिंह राजावत, मीडिया प्रभारी अजय गुर्जर, सोहनलाल जांगिड़, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मंगल सिंह,लक्ष्मीनारायण गुर्जर,रामदयाल जाट,मदनलाल वैष्णव,भंवरनाथ योगी आदि मोजूद थे।