प्रधान राठौड़ ने आगूंचा में विकास कार्य का निरीक्षण किया व पट्टे वितरित किये ।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव। मोनु सुरेश छीपा) ग्राम पंचायत आंगूचा में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने जरूरतमंद 8 परिवारों को पट्टे वितरित किए। प्रधान राठौड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रधान मद से लगाए जा रहे पेवर ब्लॉक कार्यों का निरीक्षण कर अन्य विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने को आदेशित किया।
ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवंशी ने बताया कि अब तक ग्राम पंचायत द्वारा 200 से अधिक परिवारों को पट्टे वितरित किए जा चुके हैं।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय जयसवाल, वार्ड पंच भागचंद गुर्जर, समाजसेवी मुकेश काल्या, कनिष्क सहायक चांदी जीनगर, दिलखुश मेवाड़ा आदि मौजूद थे।