विधायक सांखला के सानिध्य में युवा भाजपा नेता आचार्य का जन्म दिवस मनाया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव । मोनु सुरेश छीपा) विधायक जब्बर सिंह सांखला के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा नेता, मंडल महामंत्री विकास आचार्य का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत, लड्डू बना रूपाहेली, पूर्व बड़ला सरपंच लालचंद मेवाड़ा, पूर्व सरपंच हेमेंद्र सिंह टोकरवाड़, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह चुंडावत , कृष्णगोलाल त्रिपाठी, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल ,दीपक सेन, चंद्रशेखर मेवाड़ा ,पवन मेवाड़ा, शंकर सिंह शेखावत ,महादेव तेली, मंगल सिंह, भरत व्यास , भंवर नाथ सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।