*जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक आयोजित**
*राजस्थान युवा महोत्सव में 20 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन के साथ भीलवाड़ा राज्य में प्रथम*
*जिला शिक्षा रैंकिंग में भीलवाड़ा जिला राज्य में दूसरे स्थान पर*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा, 24 जुलाई। जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान युवा महोत्सव, पी एम श्री योजना, मिड डे मील समेत विभिन्न विभागीय योजनाओं के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियो से चर्चा की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महावीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् एवं निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के द्वारा प्रतिमाह 13 पेरामीटर के आधार पर राज्य स्तर पर जिला रैंकिंग जारी की जाती है। वर्तमान में इस आधार पर भीलवाड़ा राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर है।
*जिला स्तर पर राजस्थान युवा महोत्सव 1 से 10 अगस्त के बीच प्रस्तावित*
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महावीर शर्मा ने जानकारी दी कि ब्लॉक स्तर पर राजस्थान युवा महोत्सव 31 जुलाई तक, जिला स्तर पर राजस्थान युवा महोत्सव 1 से 10 अगस्त के बीच प्रस्तावित है एवं राज्य स्तर पर 20 अगस्त से 22 अगस्त के मध्य आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं। राजस्थान युवा महोत्सव में 20 हजार 26 रजिस्ट्रेशन के साथ भीलवाड़ा राज्य में प्रथम स्थान पर हैं
इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है। इस महोत्सव में इच्छुक 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट ूूूण्लवनजीइवंतकण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर माह जुलाई 2023 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही ब्लॉक व जिला स्तर में सहभागिता रहेगी। उन्होंने बताया की राजस्थान युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए पंजीयन में भीलवाड़ा प्रथम स्थान पर है।
राज्य स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव जयपुर में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र के साथ कला रत्न के नाम से पुरस्कृत किया जाएगा। जिला कलक्टर ने जिले के सभी कलाकारों को राजस्थान युवा महोत्सव कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं में सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिन्दुस्तानी) नाटक, चित्रकला (पोस्टर बनाना, मिट्टी मॉडलिंग, भित्ति चित्र) आशु भाषण, पैनल डिस्कस (समूह चर्चा) स्लोगन, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यन्त्र-हारमोनियम, तबला, बांसुरी, गिटार, सितार, मृदंग, वीणा, फोटोग्राफी साथ ही राजस्थान की लुप्त कला फड, रावण हत्था, रम्मत अलगोजा माण्डणा, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि का आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर युवाओं को मार्गदर्शन भी दिया जाना है।
ब्लॉक एवं जिले के युवा कलाकारों की ओर से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट ूूूण्लवनजीइवंतकण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर जाकर राजस्थान युवा महोत्सव-2023 आईकन पर किल्क कर अपने जिले एवं ब्लॉक का चुनाव करके अपना समस्त विवरण ऑनलाइन भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बैठक में पीएम श्री योजना की जानकारी दी गई और बताया गया इस योजना के माध्यम से पूरे भारत में 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। योजना में भीलवाड़ा की 15 स्कूलों का अंतिम रूप से चयन किया गया हैं अन्य स्कूलों का चयन अगले फेज में किया जायेगा।
इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा साथ ही नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान जोर दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महावीर शर्मा, एडीपीसी योगेश पारीक, सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश कुमार कोली समेत शिक्षा विभाग के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।