*मंदिरों में मर्यादित वेशभूषा पहनकर जाने का मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा दिया गया संदेश*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 जुलाई अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन न्यू भीलवाड़ा शाखा का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एक निजी रिज़ॉर्ट में राधाकृष्णा ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया
मीडिया प्रभारी वन्दना सोनी ने बताया कि शाखा द्वारा अलग अलग ग्रुप बनाए गए है एवं सभी ग्रुप की महिलाओं की छिपी हुई प्रतिभा को आगे आने का मौक़ा मिले इसी के तहत प्रत्येक मास में अलग अलग ग्रुप द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं कार्यक्रम में राधाकृष्णन के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ नृत्य प्रस्तुति में सावन में लहरियाँ का महत्व दर्शाया गया एक नाट्य प्रस्तुति द्वारा भारतीय मंदिरों में मर्यादित वेशभूषा पहनकर जाने का संदेश दिया गया फ़न गेम्स द्वारा महिलाओं का मनोरंजन किया गया विद्या भंडारी द्वारा मंच संचालन किया गया कार्यक्रम में शाखा संरक्षिका स्नेह लता भंडारी अध्यक्षा संगीता बियानी सचिव प्रेम लता जागेटिया कोषाध्यक्ष कविता समदानी उपाध्यक्ष मधु जैन मीडिया प्रभारी वंदना सोनी राधे कृष्ण ग्रुप लीडर लीला काबरा मंजु मीना यशोदा भारती श्वेता टीनू रेखा सीमा किरण नीलम मधु पिंकी उषा स्नेह लता मिनाक्षी सुमन एवं शाखा की 80 से अधिक महिलाएं उपस्थित थी