निशुल्क आंखों के शिविर में 55 रोगियों को दिया परामर्श।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 5 अगस्त श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान लगाए गए तीन दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में आयोजित हुआ मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि डॉ कृष्णा हेड़ा नेत्र रोग विशेषज्ञ ने 55 ग्रामीण रोगियों को निशुल्क परामर्श दीया,उनके आंखों की जांच की इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ओ पी हिगड़,राम किशन सोनी ,गणपत जागेटिया, सुभाष गर्ग श्याम सुंदर पारीक, रामनारायण सोमानी सत्यनारायण नुवाल घनश्याम डांड,लादू लाल माली आदि उपस्थित थे