सरदार नगर में हुआ राजीव गांधी, ग्रामीण खेल ओलम्पिक का उद्घाटन।
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में सुबह 9बजे राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलम्पिक का उद्घाटन समारोह के अन्तर्गत सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल जाट ने खेल ओलम्पिक ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की वरिष्ठ शिक्षक लादु लाल तेली ने बताया की । ये खेल ओलम्पिक प्रधानाचार्य अंशु वर्मा की सानिध्य में रखा ।खेल विभाग के निर्देशानुसार पांच अगस्त से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलो में से यहा सात-सात खेल स्पर्धाएं प्रस्तावित हैं । उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष कल्याण कुमावत , उपसरपंच प्रतिनिधि देबी लाल कुमावत , राजु जाट ,शंकर माली ,हरि भावदा , शिक्षक शिवचरण जोशी ,गोपाल टेलर ,नवनीत जोशी ,सहित स्कुली बच्चे व नन्है खिलाड़ी उपस्थित थे।