*कोली समाज भीलवाड़ा का दल सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रचार, प्रसार एवम् जनसंपर्क हेतु शाहपुरा पहुंचा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
सामूहिक विकास एवम् विवाह सम्मेलन समिति भीलवाड़ा के तत्त्वाधान में आयोजित होने वाले चौथे सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रचार, प्रसार एवम् जनसंपर्क हेतु कोली समाज भीलवाड़ा का प्रतिनिधि समिति मंडल शाहपुरा पहुंचा। विदित रहे यह दल जहाजपुर,सावर, देवली,केकड़ी,जुनियां,बघेरा,देवगांव,सांखना, टोंक आदि स्थानों पर सम्मेलन हेतु जन संपर्क कर उक्त दल यहां पहुंचा। समिति के अध्यक्ष रामचंद्र फतेहपुरियां ने बताया की यह विवाह सम्मेलन भी पूर्व की भांति निशुल्क आयोजित किया जा रहा हैं तथा भीलवाड़ा में झलकारी बाई सभागार में इस हेतु कार्यालय बनाया गया है जिसमे विवाह योग्य वर वधु का पंजीकरण कराया जा सकता हैं। समिति के सचिव डूंगरमल लोरवाडियां ने बताया की आज के समय में ऐसे सम्मेलन करने से ना सिर्फ आपसी मेलजोल बढ़ता है साथ ही दहेज जैसी कुरीति से भी छुटकारा मिलता है। शाहपुरा पहुंचने पर कोली समाज की ओर से सभी का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। शाहपुरा के फिल्म कलाकार, समाजसेवी कंपाउंडर कैलाश कोली ने स्वागत उद्बोधन में कहा की दहेज मुक्त तथा कम खर्च में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रम सराहनीय है तथा समाज हित में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए साथ ही पूर्व कई भांति इस सम्मेलन में भी शाहपुरा कोली समाज द्वारा हर संभव सहयोग एवम् योगदान करने का आश्वासन दिया। पूर्व पार्षद द्वारका प्रसाद कोली ने बताया की विभिन्न क्षेत्रों एवम् स्थानों पर प्रचार, प्रसार एवम् संपर्क करने पर समाज के बंधुओं ने स्वागत सत्कार कर बहुत खुशी जाहिर की तथा सम्मेलन में भरपूर सहयोग करने का विश्वास दिलाया। समिति के भंवरलाल बौथेडियां द्वारा सम्मेलन में विवाह पंजीकरण के लिए आवश्यक जानकारी संबंधित पत्रक,पोस्टर,फोल्डर आदि सामग्री का वितरण कर सम्मेलन में अधिक से अधिक विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन कराने का अनुरोध किया। पटवारी लादूलाल सुनारिया,प्रेमचंद फतुपरिया,सत्यनारायण रारिया,कालूलाल आमेरियां,रामस्वरूप गेंडा मार,महेंद्र,ग्यारसीलाल,रामदेव,रामेश्वरलाल,बाबूलाल,सोहनलाल,जुगलकिशोर, सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।