विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी भाजपा 14 अगस्त को। विचार गोष्ठी, चित्र प्रदर्शनी, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, मौन जुलूस ,आलेख प्रकाशन का होगा आयोजन।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 अगस्त भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में 14 अगस्त को देश के विभाजन की दुखदाई याद में भाजपा जिला संगठन द्वारा विभाजन विभीषिका दिवस दोपहर 12:15 बजे मनाया जाएगा इस दिन विचार गोष्ठी, चित्र प्रदर्शनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म, मोन जुलूस,आलेख प्रशासन जैसे आयोजन होंगे जिसके अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता द्वारा विषय पर मार्मिक उद्बोधन होगा एवं इसी के अंतर्गत देश के विभाजन के समय हुए भीषण नरसंहार दुखद परिणाम को प्रदर्शित करते करने वाली फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म एवं चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन रखा है इसी के साथ-साथ साय 5 बजे सूचना केंद्र चौराहे से रेलवे स्टेशन अंबेडकर सर्किल तक देश के विभाजन के विरोध में हाथों पर काली पट्टी बांधकर तिरंगा हाथ में लेकर मोन जुलूस निकाला जाएगा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी बताया कि आयोजन को लेकर कैलाश जीनगर को संयोजक नियुक्त किया है एवं सहसंयोजक डॉ उमाशंकर पारीक, भवानी शंकर दुधानी, धर्मवीर सिंह कानावत, शीखा नवल जागेटीया को नियुक्त किया गया है। विभाजन विभीषिका के ऊपर इसके कारण एवं परिणाम जो देश को भुगतने पड़े उन पर एक आलेख प्रसिद्ध विचारक राजेंद्र प्रसाद ओस्तवाल के द्वारा प्रकाशित किया जाएगा