15 अगस्त को लेकर….
देशभक्ति से ओतप्रोत देशभक्ति की भावना जगाने वाले गानों पर किया सामूहिक नृत्य
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे छोटे-छोटे नन्हे नन्हे बच्चे कृष्णा शिव शंकर भारत माता राधा शिवाजी झांसी की रानी मीरा सहित कई प्रतिभागी ने भाग लिया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 13 अगस्त द कल्चरल फेस्ट ताल द डांस स्टूडियो की तरफ से चितौड़ रोड पर रिलायंस मॉल में छुपी हुई शहर की प्रतिभाओं को निखारने और आगे लाने के लिए लाइव प्रजेंस की गई
नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागीयो ने भाग लिया
इस कार्यक्रम के अतिथियो शिल्पी अग्रवाल राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी चेतना जागेटिया एंड दीपा सिसोदिया द्वारा दीप प्रज्वलन करके छोटे छोटे बच्चो को नृत्य और लाइव सिंगिंग का प्रदर्शन किया गया। कोरियोग्राफर तुषार सर ने बताया कि वो शहर में जो भी प्रतिभाएं छुपी हुई है उनको आगे लाने का प्रयास कर रहे है इवेंट ऑर्गेनाइजर मुस्कान जैन ने बड़े बच्चो और युवाओं को लाइव प्रोग्राम में कोरियोग्राफ करके प्रस्तुति दी
कार्यक्रम का संचालन नवीन राव ने किया