- *भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित लहरिया महोत्सव अनिता टांक प्रथम, चंदा सुवालका द्वितीय और सोनाली पोरवाल तृतीय रही*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित लहरिया महोत्सव मैं श्रीमती प्रियंका गैलडा. ने मुख्य अतिथि पद को सुशोभित किया कार्यक्रम के अध्यक्षता मधु जैन ने की और विशिष्ट अतिथि के पद पर महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया और निर्मला मूंदड़ा ने पद को सुशोभित किया आज के इस कार्यक्रम में मिसेज सावन प्रतियोगिता रखी गई जिसमें निर्णायक के रूप में प्रियंका गैलडा. ममता चौहान पूजा पारीक ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस प्रतियोगिता में अनीता टाक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा चंदा सुवालका ने द्वितीय और सोनाली पोरवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम में महिलाओं ने शिव शंकर के और कन्हैया के भजन गाए और नृत्य किया इस अवसर पर सुनीता समदानी ,सीमा सालवी, प्रवीणा गुजराती, मृदुला गोठवाल, देव धाकड़ ,सरोज सोमानी, रौनक माहेश्वरी, आन्नद जोशी, रितु झा ,प्रीति बेली, सीमा उपाध्याय, पूजा जैन ,कंचन कुमावत ,सुनीता साहू ,सुनीता बलाई, मिथिलेश राठौर, आदि ने भाग लिया