इटमारिया में केशव शाखा के स्वयंसेवकों ने अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर अखण्ड भारत दिवस मनाया।
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
केशव शाखा ईटमारिया (तस्वारिया) के स्वयंसेवको एवं राजमाता अहिल्याबाई होलकर पुस्तकालय परिवार द्वारा रविवार को अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर अखंड भारत दिवस मनाया गया, स्वंयसेवक प्रहलाद मेघवंशी ने बताया की ,सर्व प्रथम भारत माता की आरती करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया, इस शुभ अवसर पर उपस्थित स्वंयसेवको को पुनः अखंड भारत बनाने के लिए एवं राजमाता अहिल्याबाई होलकर के विचारों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें बौद्धिक विचार पवन जी भाई साहब के द्वारा मिला। इस विचार गोष्ठी में इटमारिया के सभी स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।