पुण्यतिथी विशेष *भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर किया नमन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 16 अगस्त
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेई जी की पांचवी वी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन काल में देश प्रेम का स्मरण किया गया
भारत के दसवें प्रधानमंत्री वाजपेई महान कवि, बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक असामान्य व्यक्तित्व का नाम है नीति सिद्धांत विचार एव व्यवहार की सर्वोच्च चोटी पर रहते हुएं सदैव जमीन से जुड़े रहने वाले ने युवाओं को मोटिवेट करती अटल जी की एक कविता *कदम मिलाकर चलना होगा*… सदैव याद रहेगी
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस दौरान सांसद सुभाष बहेडिया, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, पूर्व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, महामंत्री बाबू लाल टाक, उपाध्यक्ष प्रह्लाद त्रिपाठी, कैलाश जीनगर ,ज्योति आशीर्वाद मंत्री शीखा नवल जागेटिया कैलाश सोनी, सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,ओबीसी मोर्चा राजेश सेन, अनुराग पारीक, मुकेश सोनी, किरण सालवी, प्रतीक सोनी, सूरज सिंह आदि कार्यकर्ताओ ने अटल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अटल बिहारी अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए