पारिक होटल में एसडीएम मीणा का विदाई कार्यक्रम आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय 29 मिल चौराहे होटल पारिक में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि सहित गणमान्यजन मौजूद थे। सभी ने एसडीएम मीणा का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा , पंचायत समिति विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत,माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार काल्या, पूर्व सरपंच हनुमंत सिंह राठौड़ लांबा, पार्षद रामदेव,एडवोकेट प्रदीप रांका, बार अध्यक्ष एडवोकेट परमेश्वर शर्मा, इंदर सिंह चापलोत, पार्षद राजेश बिलाला, महेंद्र सिंह चपलोत, महेंद्र सिंह जामोला, महेंद्र सिंह चुंडावत ,पार्षद महादेव जाट, पार्षद रोहित चौधरी, पूर्व सरपंच लालचंद मेवाड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल, चंद्रशेखर मेवाडा, दीपक सेन, पूर्व पार्षद विकास आचार्य, एडवोकेट विनोद पुरोहित, यूनूस खान ,सुनील पारिक इत्यादि मौजूद थे।