आंगनबाड़ी पाठशालाओं पर गैस कनेक्शन भारत गैस द्वारा जारी किए गए।
मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा जिले के ग्राम पंचायत दौलतपुरा के सभी आंगनबाड़ी केंद्र सेवनी, दौलतपुरा, राघुराजपुरा, गोपालपुरा पर गैस कनेक्शन व चूल्हे वितरण किया गया।
दौलतपुरा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रो पर गैस कनेक्शन एवं चुल्हे दिये गये। राज्य सरकार के आदेशानुसार निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाये अनुसार परियोजना अंतर्गत संचालित आंगन बाडी केन्द्रो पर अतिशीघ्र गैस कनेक्शन जारी किया। जिसके तहत सेवनी, रघुराजपुरा, दौलतपुरा और गोपालपुरा में आंगन बाडी कार्यकर्ताओ को शाहपुरा गैस एजेंसी के प्रतिनिधि राजेश सोलंकी द्वारा गैस कनेक्शन व चुल्हे सम्बंधी जानकारीयां दी व गैस उपयोग करते समय सावधानियो के बारे मे विस्तार से बताया। मैकेनिक शशांक राज द्वारा प्लेटफार्म पर गैस चलाने का आग्रह किया गया एवं कनेक्शन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपनिदेशक कुशाल सिंह राणावत, सुपरवाइजर पुष्पा चौहान, आईशा ख़ान क़ायमखानी, धर्म वीर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारा शर्मा, शांता दरोगा, पुष्पा सेन, संजू कुमावत, प्रेम वैष्णव एवं सभी केंद्रों के लाभार्थी उपस्थित रहे।