डर्फ की सत्रारंभ कार्यगोष्ठी सम्पन्न
मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा शाहपुरा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के आईएफएससी प्रभाग के अंतर्गत सत्र 2023-24 की जिला शिक्षा अनुसंधाता वॉक पीठ-डर्फ की सत्रारंभ कार्यगोष्ठी का आज डाइट भवन में समापन हुआ। कार्यगोष्ठी में पूरे जिले के चयनित 35 अनुसंधानकर्ताओं ने भाग लिया तीन दिवसीय इस कार्यगोष्ठी के समापन में प्रभागाध्यक्ष और डर्फ सचिव डॉ. कैलाश मंडेला ने गत सत्र के प्रमाण पत्रों का वितरण किया। श्री मण्डेला के निर्देशन में सम्पन्न हुई कार्यशाला में शैक्षिक अनुसंधान कार्य की उपलब्धि एवं गुणवत्ता पर विस्तार से तीन दिन तक चर्चा हुई। विषद वैचारिक विनिमय पश्चात
नए सत्र में दो जिला स्तरीय शोध, तीन केस स्टेडी, छह सर्वे शोध तथा नौ क्रियात्मक अनुसंधान सहित बीस शैक्षिक शोध कार्यों का चयन किया गया। नये सत्र के कार्यों के शोध आकल्प एवं उपकरण आदि का निर्माण इस कार्यशाला में किया गया। शोध विशेषज्ञ डॉ विनोद श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य श्री जगदीश चन्द्र शर्मा तथा श्री प्रकाश दीक्षित ने शोध की बारीकियों पर प्रकाश डाला।