भारत को और अधिक मैडल मिले – पद्म विभूषण अशोक ध्यानचंद
जेजेटी यूनिवर्सिटी में किया राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान
एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा भी हुए शामिल
झुंझुनू (सौरभ टेलर)।जेजेटी यूनिवर्सिटी में 19 अगस्त को भारत के अखिल भारतीय खेल संघ के प्रतिनिधियो के साथ समझौता किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के पुत्र पद्मभूषण ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्टअशोक ध्यानचंद ने अपने उदबोधन में कहा कि आज देश को युवा खिलाड़ियों की बहुत जरूरत है भारत को और अधिक मेडल मिलने चाहिए इसके लिए जेजेटी यूनिवर्सिटी प्रांगण में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि वे अपना गोल स्वयं तय करें और भारत को और अधिक मेडल दिलाएं उन्हें अवश्य सफलता मिलेगी अशोक ध्यानचंद ने कहा कि इंसान में कॉन्फिडेंस बहुत जरूरी है उन्होंने अपने पिता मेजर ध्यानचंद के पूरे कीर्ति मान के बारे में जानकारी दी और कहा कि उन्होंने लगातार 6 ओलंपिक मेडल जीतकर हिंदुस्तान का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया उन्होंने कहा वह ऐसे एकमात्र खिलाड़ी पर जिन का अंतिम संस्कार उसी मैदान पर किया गया जहां पर वह खेला करते थे। हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद ने कहा कि अब बेटियों को भी आगे लाने की जरूरत है लड़कियों की हॉकी टीम भारत का नेतृत्व करें ऐसा उनका सपना है कार्यक्रम में हरियाणा के विख्यात गायको ने बीच-बीच में गानों की प्रस्तुतियां भी दी और उपस्थित श्रोताओं का मनोरंजन किया इस अवसर पर एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा का सम्मान भी किया गया चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जेजेटी यूनिवर्सिटी अब भारत के विश्व स्तरीय पटल पर होगी और यहां खेलों के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीण विकास करते हुए उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा समारोह में अर्जुन अवार्डी भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रीतम ठाकरान, अर्जुन अवॉर्डी ममता खरब, अर्जुन अवार्डी कुश्ती ओलंपियन अशोक गर्ग, बैडमिंटन के रवि कुमार बलराज, पद्मभूषण डॉ. शरणजीत कौर, ताइक्वांडो की अरुणा, अर्जुन अवार्डी व भारतीय कबड्डी टीम की कैप्टन संजीव बालियान, अर्जुन अवार्डी व कबड्डी के एशियाई मेडलिस्ट राममेहर सिंह, अर्जुन अवार्डी राकेश कुमार, अर्जुन अवार्डी मंजीत चिल्लर ताइक्वांडो के सूर्य प्रताप राठी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रथम भारतीय ओलंपिक कुश्ती रैफरी प्रोफेसर आरपी गर्ग, प्रथम महिला ओलंपिक हॉकी रैफरी निर्मल डागर आदि सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का का सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में चेयरपर्सन डॉक्टर विनोद टिंबरेवाला प्रेसिडेंट इंजीनियर बी के टीबड़ेवाला जेजेटी की निदेशक उमा विशाल टीबड़ेवाला थे।कार्यक्रम मे।डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए देश भर से आए खिलाड़ियों का परिचय दिया और कहा कि अब झुंझुनू जिले के खिलाड़ियों को निराश होने की जरूरत नहीं है वह खेल के क्षेत्र में आगे आए और देश का नाम रोशन करें समारोह से पूर्व एवीएन स्कूल के विद्यार्थियों ने अतिथियों को बैंड की सलामी दी कार्यक्रम का संचालन डॉ तनुश्री ने किया कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा एडवोकेट भगवान सिंह भाजपा नेता राजेंद्र भामू रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता डॉ अंजू सिंह उमा देवी टीबडेवाला प्रेमलता के टीबड़ेवाला सहित विश्वविद्यालय स्टाफ व दूरदराज से आए खेल प्रेमी सहित विद्यार्थी मौजूद थे।