पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष तेली के यहां सुन्दर कांड पाठ जारी हनुमान भक्त ले रहे खूब आनन्द
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा/ शनिवार को शहर के आरसी व्यास स्थित पुराने भाजपा दफ्तर में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली द्वारा
अपनी पुत्री कृतिका के जन्म दिवस पर श्री बाबा धाम परिवार के सहयोग से सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जारहा है, भक्तगण सुन्दर कांड का जम कर आनन्द ले रहे है ।