केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत गुजरात व उत्तर प्रदेश के सात विधायक अल्पकालिक प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचे *भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रम 27 तक होंगे।*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 20 अगस्त केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत अल्पकालिक प्रवास के लिए गुजरात व उत्तर प्रदेश के सात विधायक देर रात भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे जहां भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में विधानसभा के सभी संयोजको एवं जिला संयोजक के साथ अब तक हुए कार्यक्रम पर चर्चा एवं 27 अगस्त तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों पर मंथन किया गया ,आज प्रातः सभी विधायक सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष मेवाड़ा की ओर से स्वागत अभिनंदन कर गुजरात एवं उत्तर प्रदेश से आए विधायकों को विधानसभा क्षेत्र में अल्पकालीन प्रवास के लिए रवाना किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि गुजरात व उत्तर प्रदेश से आए सातो विधायक सभी विधानसभा में 27 अगस्त तक विभिन्न आयोजन करेंगे डॉ दृष्टिता शाह को आसींद ,दिनेश भाई को मांडलगढ़, हंसमुख भाई पटेल को शाहपुरा, भगवान भाई को सहाडा, नवीन ठाकोर को मान्डल, प्रद्युमन भाई को भीलवाड़ा विधानसभा में भेजा है यह सभी विधायक गुजरात से आए हैं अंगद कुमार उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य को जहाजपुर अल्पकालीन प्रवास पर भेजा गया है ये सातों विधानसभा में आज बैठके आयोजित करेंगे कार्यक्रम के जिला केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के जिला संयोजक वेद प्रकाश खटीक के अनुसार सभी विधायक 18 अगस्त को जयपुर में आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर आज भीलवाड़ा पहुंचे जो 20 से 27 अगस्त तक अपने-अपने विधानसभा में रहकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें मंडल प्रवास में प्रत्येक शक्ति केंद्र पर पूरे दिन का प्रवास कार्यक्रम, वृक्षारोपण ,युवा चौपाल सामाजिक एवं किसान चौपाल, केंद्र के लाभार्थियों से संवाद, की वोटर एवं महिला संवाद,नव मतदाता सम्मान ,सदस्यता अभियान ,विभिन्न संगठनों के साथ सम्मेलन, केंद्र सरकार के सहयोग से विकसित हुए तीर्थ पर कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण , किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन कर कार्यकर्ता से मिलकर उत्साह वर्धन करेंगे अपनी अपनी विधानसभाओं में विभिन्न कार्यक्रमों में 27 अगस्त तक सम्मिलित रहेंगे