*नोबल स्कूल में हुआ सावन महोत्सव का भव्य आयोजन*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
नोबल स्कूल प्रांगण में सावन महोत्सव के रंगों ने संगीतमय संध्या की लालिमा के साथ दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि रतन चौहान व प्रिसिपल संजीव पाराशर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रत्न चौहान, व आकृति मिश्रा रहे।
विद्यलाय की डायरेक्टर श्रुति मेडम, प्रिसिपल संजीव पाराशर, प्रशाशक जय मैडम ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सावन महोत्सव का मुख्य आकर्षण रेम्प वाक, डांस, मेहंदी कपल रैंप वॉक बेस्ट गेट अप रहे।
विजेताओं को पुरस्कार वितरण श्रुति मेडम व जया मेडम के किया।
कार्यक्रम के अंत मे डायरेक्टर श्रुति मेडम ने सभी आगंतुक अतिथियों व विद्यलाय परिवार को साधुवाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।