12 सितम्बर को आसीन्द से जिले में प्रवेश करेगी भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा, होगा भव्य स्वागत
जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का कार्यकर्ताओं से आह्वान – यात्रा को ऐतिहासिक बनावें।
*12 से 14 सितंबर तक रहेगी परिवर्तन संकल्प यात्रा भीलवाड़ा जिले में*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
*भीलवाड़ा 4 सितंबर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुशासन, भ्रष्टाचार, जंगल राज, महिला दलित किसान युवा व बेरोजगार विरोधी तथा वादाखिलाफी, तुष्टिकरण, अपराध, अपमान जैसे अनेक मुद्दों के विरुद्ध एवं राजस्थान को अंत्योदय सुशासन विकास समृद्धि के रास्ते पर ले जाने व महिलाओं के उज्जवल जीवन, गरीब कल्याण, बेटियों के सशक्तिकरण, किसान हित सहित राजस्थान के सर्वांगीण विकास हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में निकाली जाने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा को चार भागों में विभक्त किया गया है l प्रथम भाग में 47, द्वितीय भाग में 52, तृतीय भाग में 51 एवं चतुर्थ भाग में 50 विधानसभाओं में पहुंचेगी l*
*परिवर्तन संकल्प यात्रा भाग- 2 के अंतर्गत बेणेश्वर धाम से 3 सितम्बर2023 को देश के गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश अध्यक्ष माननीय सीपी जोशी के नेतृत्व में अपार जन समूह के समर्थन के साथ परिवर्तन संकल्प यात्रा का भीलवाड़ा जिले में भव्य प्रवेश 12 सितम्बर को आसीन्द से होगा l* जो जिले में 14 सितंबर तक यात्रा गुजरेगी 15 सितंबर को प्रातः 10 बजे मांडलगढ़ से यात्रा बूंदी जिले में प्रस्थान करेगी
जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा व प्रदेश मंत्री व अजमेर संभाग सह प्रभारी विजेन्द्र पूनिया एवं अतरसिंह भडाना के सान्निध्य में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित जिले के वर्तमान/ पूर्व जनप्रतिनिधि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दी l व यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया!*
इस अवसर पर सानिध्य प्रदान कर रहे संभाग सहप्रभारी विजेंद्र पूनिया ने कहा कि यात्रा की जानकारी जिलेभर में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने का प्रयास रहे, साथ ही प्रस्तावित आमसभाओं एवं स्वागत सभाओं में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए l
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि वर्चुअल में रूपरेखा बताते जिलाध्यक्ष मेवाडा ने कहा कि 12 सितम्बर को परिवर्तन संकल्प यात्रा भीम से जिले के आसीन्द विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी, जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा l आसीन्द में ही साय विशाल आमसभा व रात्रि विश्राम होगा!
13 सितंबर को यात्रा रायपुर, बागौर होते हुए शाम को भीलवाड़ा पहुंचेगी जहां विशाल आमसभा एवं रात्री विश्राम होगा l
14 सितम्बर को यात्रा प्रातः शाहपुरा के लिए रवाना होगी जहां से जहाजपुर होते हुए शाम को मांडलगढ़ पहुंचेगी l वहां विशाल आमसभा का आयोजन होगा एवं रात्री विश्राम भी वहीँ रहेगा l
यात्रा का जिले में अंतिम पड़ाव 15 सितम्बर को बिजोलिया में रहेगा जहाँ से वह हिंडौली प्रस्थान कर जाएगी l
जिले में निर्धारित आम सभा स्थलों के अलावा मार्ग में जगह जगह स्वागत पॉइंट पर यात्रा का भव्य स्वागत होगा तथा स्वागत सभाओं पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों को रथ से ही संबोधित किया जा सकेगा मेवाड़ा ने बताया प्रदेश निर्देशानुसार परिवर्तन यात्रा की जिला विधानसभा दिवस प्रमुखों की टीम को दायित्व दिया गया है!जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है! इसके लिए विधानसभा क्षेत्र से लेकर मंडल, शक्ति केन्द्रों एवं बूथ स्तर तक सभी को संयुक्त प्रयास करने होंगे l उन्होंने सभी से मतदाता पुनरीक्षण अभियान में भी सक्रियता से सहभगिता दर्ज कराने की बात कही l बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने भी यात्रा एवं सदस्यता अभियान को लेकर विभिन्न सुझाव दिए l वर्चुअल बैठक का का संचालन जिला महामंत्री बाबूलाल टांक व सभी का आभार जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी व वर्चुअल मीटिंग के आयोजन में जिला आईटी सेल संयोजक सुरेन्द्र जैन का रहा l