श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी के पर्व को लेकर हिन्दुवादी संगठनों की बैठक आयोजित हुई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर में आगामी 7 सितम्बर को आने वाली श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी पर्व को लेकर विश्व हिन्दु परिषद , बज़रंग दल एवं केशव माधव उत्सव समिति की आम बैठक बुलाई गई । बैठक में शोभायात्रा के स्वागत व जलपान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूप रेखा, झांकियों की बनावट, सुरक्षा व्यवस्था, भव्य मेला दर्शन, जन भागीदारी, मातृशक्ति की भागीदारी एवं कई विषयों पर चर्चा की गई ।
सभी नगर वासियों ने बैठक मे संकल्प लिया कि सभी अपने घर से माताओं बहनों सहित शोभायात्रा मे साथ चलेंगे ।
साथ ही कार्यकारिणी के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के प्रमुख मंदिरों से झांकियां बनाने हेतु आग्रह करने का अभियान भी हाथ मे लिया गया ।
कार्यकारणी द्वारा नगर वासियों व कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व व जिम्मेदारियां सोपते हुए बैठक का औपचारिक समापन किया गया । बैठक में संघ के खंड संघ चालक नरेन्द्र कुमार केलानी, जिला कार्यवाह कमल शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष अमित आत्रेय, बजरंग दल जिला संयोजक आशीष दाधीच, प्रखंड मंत्री दिनेश राजपुरोहित, शिवनाथ सिंह राठौड़, गुड्डू सिंधी,एडवोकेट गोपाल वैष्णव , हरीश गनवानी,सुनील तोषनीवाल, सह प्रखंड संयोजक गोविंद वैष्णव, गुलशन हेमनानी, शिव डाड, सुभाष जोशी, सुनील मैठानी, पार्षद रोहित चौधरी, महादेव जाट, शंकर सेन, पिंटू वैष्णव, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण सहाड़ा, विकास आचार्य, चंद्र प्रकाश भट्ट, विकास मेवाडा, नवनीत जांगिड़ इत्यादि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।