गुलबपुरा (सूर्य प्रकाश जोशी) ।द वॉयस ऑफ़ राजस्थान
श्रीनगर माहेश्वरी सभा गुलाबपुरा ने धूमधाम से मनाया सिंजारा पर्व
गुलाबपुरा
श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा कृषि मंडी में धूमधाम से सिंजारा पर्व मनाया गया। दिन भर च fलने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं बालक बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कि गई, जिनमें महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं विजेता प्रतियोगिताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज बंधुओ का समाज के पदाधिकारी द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के शुरूआत भगवान शिव की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के संरक्षक श्री बसंतीलाल काल्या द्वारा आगन्तुक अतिथियों का स्वागत उद्बोधन देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात परितोषित वितरण किया गया। हुरडा तहसील माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ने समाज में हो रही गतिविधियों की जानकारी दी एवं समाज में ऐसे कार्यक्रमों से मिल मिलाप एवं भाईचारा रहता है एवं साथ ही समाज बंधुओ को एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है एवं विचारों और आदान-प्रदान होता है। अखिल भारतीय महिला महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्रीमती मनोरमा देवी काल्या ने कहा कि महिलाओ को समाज में अधिकतर अधिक भागीदार करें एवं अपने अमूल्य सुझाव महिलाओं को दिए। जिससे समाज में महिलाओं की सक्रियता को बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार काल्या ने महासभा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने हेतु सुझाव दिए। कार्यक्रम में भामाशाह ओमप्रकाश, गोपाललाल, रामनारायण, दिनेश बाहेती की ओर से पारितोषिक प्रदान किए गए। अंत में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप परितोषित देकर सम्मान किया गया। श्री नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अरविंद सोमानी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर श्रीनगर माहेश्वरी सभा के मंत्री कृष्ण गोपाल कोगटा, लक्ष्मण स्वरूप हरकट, रामनिवास जाजू, कृष्ण गोपाल लड्ढा, धनराज गदिया, ओमप्रकाश नवाल, सत्यनारायण तोषनीवाल, सुनील तोषनीवाल, देवकरण सोमानी, संजय लड्ढा, प्रवीण सारडा, सुशील गगड़, अमित सोमानी साथी महिला मंडल की अध्यक्ष कांता सोमानी, चन्द्रकान्ता बाहेती, मंत्री सरोज गग्गड, दिव्या काल्या, रेखा सोमानी, गायत्री गग्गड़, कमला राठी, सुमन डाड, उर्मिला मूंदड़ा, भगवती देवी मूंदड़ा सहित समाज के सभी गणमान्य बंधु महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। इस अवसर पर श्वेतांबर जैन समाज के संरक्षक वीरेंद्र संचेती, अध्यक्ष रतनलाल चोरडिया, मंत्री लक्ष्मीलाल धम्मानी, दिगंबर जैन समाज के मांगीलाल शेट्टी, मंत्री रतन कुमार पाटनी, किरण संघ के अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी, विकास चौधरी, ध्यानचंद चौधरी सहित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण जागेटिया एवं शिवकुमार कास्ट ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी समाज बंधुओ का परिवार सहित स्नेह भोज रखा गया। कार्यक्रम की उक्त जानकारी मनोज तोषनीवाल ने दी।