तमिलनाडु के मंत्री द्वारा सनातन धर्म पर टिप्पणी करने के विरोध में भाजपाइयों व हिन्दुवादी संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तमिलनाडू सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी के सम्बन्ध में गुलाबपुरा भारतीय जनता पार्टी व हुरड़ा ग्रामीण मंडल ने संयुक्त रूप से दिया उपखंड अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने बताया कि उदयनिधि स्टालिन जो कि तमिलनाडू एम.के. स्टालिन के पुत्र है और राज्य सरकार में मंत्री हैं इन्होंने सनातन धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि सनातन धर्म डेगू, मलेरिया, कोरोना की तरह बीमारी है,सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे समाप्त है चाहिए। स्टालिन की उक्त टिप्पणी से समस्त सनातनी भारतवासियों की भावन ठेस पहुंची है। पूर्व में भी समय-समय पर सनातन धर्म के विरूद्ध इस प्रकार व की जाती रही है।
अतः महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है कि इस प्रकार सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करावें, जिससे सभी सनातनी भारतवासियों की धार्मिक भावना का सम्मान बना रह सके।
भविष्य में इस तरह की पुनरावृति होती है तो ऐसी धमकियों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, स्मरण रहे कि जो सनातन धर्म को नष्ट करने की बात क स्वयं नष्ट हो जाता है। समय-समय पर सनातन धर्म को मुगलों, मिशनरियो व अंग्रेजों से चुनौतियों का सामना करना पड़ा, फिर भी सनातन धर्म ने जीत का परचम लहराया। भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया व हुरड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सांवरलाल गुर्जर ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान
पूर्व पालिका अध्यक्ष करतार सिंह राठौड, पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी, जिला कार्य समिति सदस्य बलवीर मेवाड़ा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर, बार अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, एडवोकेट प्रदीप रांका,गोपाल वैष्णव, राजेन्द्र झंवर, सुरेश दाधीच, महामंत्री विकास पारीक, विकास मेवाडा ,अनूप जोजावत, हुरड़ा ग्रामीण मंडल महामंत्री ओमप्रकाश दायमा, अशोक अजमेरा,भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारडा, किली बना, नीरज शर्मा,आशीष दाधीच, सूरज करण साहू, कैलाश लड्ढा, शिव सिंह राठौड़, ओमप्रकाश दाधीच, लड्डू बना, आशीष दाधीच,सुमित टेलर,राजू रामदेव बेरवा,गोपूराम मैठाणी,जीवतराम मैठाणी, गौतम आंचलिया,पिंटू वैष्णव,परमवीर सिंह, हेमेंद्र सिंह,पीयूष मेवाड़ा,अजय गुर्जर, राधेश्याम जांगिड़, राजीव शर्मा,चंद्रशेखर मेवाड़ा, विनीत शर्मा, कमलेश आमेटा, महेंद्र सिंह चुंडावत, लालचंद रेगर ,लक्ष्मी नारायण गुर्जर, कालूराम बेरवा,सुनील तोषनीवाल,शंकर खटीक, मनीष खटीक,प्रकाश सेन,रोहित मेघवंशी बंटी, महिपाल सिंह, अनुरुप शर्मा आदि मौजूद थे।