*शाहपुरा में भगवान धरणीधर की जयंती मनाई*
*धाकड़ समाज ने निकाली कलश व शोभायात्रा*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा- धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर की जयंती धाकड़ समाज द्वारा मनाई गई। इस मौके पर विविध धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान हुए।
इस मौके पर भगवान धरणीधर के बेवाण के साथ साथ महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़ ने बताया की
यह शोभायात्रा जहाजपुर रोड लक्ष्मी नारायण मंदिर से कालीजरी गेट ,बालाजी की छतरी,त्रिमूर्ति चौराहा,उदयभान गेट,कलिंजरी गेट, धाकड़ मोहल्ला, माली मोहल्ला होते हुए पुनः मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा के आगे धाकड़ समाज के सैंकड़ों महिलाएं सिर पर सजे कलश लेकर चल रही थी।
इससे पूर्व प्रातः मंदिर में भगवान का अभिषेक हुआ। विशेष पूजा, पाठ व अनुष्ठान आयोजित हुए।
शोभायात्रा में श्रीकिशन, हजारी ,देवीलाल कन्हैयालाल धाकड़ पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, रमेश, रामेश्वर लाल ,शंकर लाल, मोडू ,सत्यनारायण,
कैलाश, कैलाश ,भागचंद रामलाल ,मुकेश ,कमलेश गोपाल,लक्ष्मीनारायण,
हरनाथ, गोपाल ,कैलाश,कालू,
हेमराज राकेश, राजेश एवं धाकड़ युवा संगठन के सदस्य शामिल हुए।