*सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभागीय योजनाओं में आमजन साथ विचार व सुझाव हेतु गहन परामर्श बैठक आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा, 05 सितम्बर |मिशन-2030 अभियान के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग शाहपुरा द्वारा विभागीय योजनाओं में आमजन / हितधारकों के साथ विचार व सुझाव हेतु गहन परामर्श बैठक राजकीय देवनारायण आवासीय विद्यालय अरनिया घोडा, शाहपुरा में मगंलवार को जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में श्री राम अवतार जाट, आयोजित की गयी।
बैठक में विभागीय योजनाओं छात्रावास योजना, उत्तर मैट्रिक योजना, अम्बेडकर डीबीटी बाउचर योजना व मिरासी भिश्ती समुदाय, विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय, आर्थिक कमजोर वर्ग समुदाय व गाडिया लोहार समुदाय के साथ विचार एवं सुझाव हेतु गहन परामर्श हेतु डॉ० श्री हरमल रेवारी, श्री स्वराज सिंह, श्री रतन लाल होडा, श्री ज्ञानचन्द कंजर, श्री कालू राम बंजारा, श्री नगजीराम गाडिया लोहार आदि आमंत्रित सदस्यों ने विचार एवं सुझाव प्रदान किये गये जिसे निदेशालय प्रेषित कर दिया जाएगा।