रूपाहेली ग्राम में चारागाह भूमि पर अवैध मिट्टी दोहन व अवैध कब्जे के विरोध मे ग्रामवासी हुए लामबंद , कार्यावाही हेतु ज्ञापन सौंपा
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत रूपाहेली की चरहगाह से भू माफियाओ द्वारा अवैध रूप से मिट्टी दोहन करने व अनेक कब्जेधारियों द्वारा चाराहगाह पर अवैध तरिके से कब्जा कर फसले बोने के खिलाफ ग्रामवासीयो ने कार्यवाही हेतु विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान सरपंच भवानी सिंह , जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरू लाल पाराशर, पंचायत समिति सदस्य टीकम खटीक, लड्डू बन्ना रूपाहेली, परमवीर सिंह , गोवर्धन पुरोहित, किल्ली बन्ना, नीरज शर्मा, अभिजीत पारीक, मुकेश वैष्णव, हेमंन्द्र सिंह , फूलचंद जाट, रामपाल खटीक, महावीर सिंह, कालू सिंह, नेमीचंद माली, पृथ्वीपाल सिंह, हीरा गुर्जर, माधु गुर्जर, हेमराज बुनकर, राजू कुम्हार, विष्णु बुनकर, सत्यनारायण खटीक, सहित ग्रामवासी मौजूद थे।