*नया सानवाडा के गांवों में मनाई जाती अनोखी कृष्ण जन्माष्टमी, हर घर विराजित होते मिट्टी से बने कानूड़ा, अलग है यहां के नया सानवाडा के जैन गली में जन्माष्टमी पर हर घर में मिट्टी से बने कानुड़ा को विराजमान किया जाता है*
*अशोक माली ।द वॉयस राजस्थान*
*नया सानवाडा*. भगवान श्री कृष्ण का नाम आते ही उनकी लीलाएं दिल और दिमाग में घूमने लगती है. कृष्ण जन्माष्टमी का महाउत्सव पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. विष्णुतत्त्व का यह त्यौहार बड़े ही जोरों-शोरों के साथ में शहरों और ग्रामीण स्तरों पर बड़ी ही आस्था के साथ अलग-अलग परंपराओं और मान्यताओं के अनुसार मनाया जाता है. शुकवार के दिन मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी कई जगह देखने को मिलता है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मटकियों को बांधकर ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ के जयकारों के साथ यह त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं इस त्यौहार को सिरोही के गांव नया सानवाडा जैन गली में महिल द्वारा कुछ अलग ही तरह से मनाया जाता है.