*प्रहलाद सेन पर जानलेवा हमले को लेकर सेन समाज एवं सर्व हिंदू समाज ने धरना देकर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सोपा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
जानलेवा हमले को लेकर सर्व हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश गुस्सा व्याप्त हो गया था
भीलवाड़ा 9 सितंबर 8 सितंबर की शाम को दारु गोदाम के पीछे प्रहलाद सेन पर समाज विशेष के लोगों ने जानलेवा हमला किया जिससे उसके दोनों पांव और एक हाथ को तोड़ा साथ ही धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किया जिससे सर पर गंभीर चोट आई इसके बाद पूरे सेन समाज में रोष व्याप्त हो गया जिसे लेकर आज सुबह पूरा सेन समाज अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर मुखर्जी गार्डन में एकत्रित हुआ हजारों की संख्या में सेन समाज और सर्व हिंदू समाज ने प्रशासन को चेताते हुए यह आह्वान किया कि यदि अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो यह आंदोलन बड़ा रूप ले लेगा इसके बाद समस्त सेन समाज और हिंदू समाज रैली के रूप में मुख्य बाजार से होते हुए सब्जी मंडी से होते हुए कोर्ट चौराहा कोर्ट चौराहे से कलेक्ट्री की ओर गया कलेक्ट्री के बाहर सभी लोग आंदोलन की मुद्रा में धरने पर बैठ गए तत्पश्चात सीओ सिटी बाहर आए और ज्ञापन लिया और उन्होंने यह बताया कि चारों अपराधी गिरफ्तार हो गए हैं उसके बाद समाज और हिंदू समाज का एक प्रतिनिधिमंडल डिवा ए एस पी से मिले उन्होंने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी उसके बाद समाज नहीं थे किया कि अब धरना और आंदोलन खत्म किया जाए इसमें मुख्य रूप से राजेश़ सेन के नेतृत्व में आंदोलन हुआ जिसमें समाज के संपूर्ण संस्थाएं इस आंदोलन में शामिल हुए
विश्व हिंदू परिषद के गणेश प्रजापत विजय ओझा भाजपा जिला प्रवक्ता राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी भारत गैंगट आजाद शर्मा उदय लाल भडाणा गोविंद सेन लादू लाल सेन महेश सांवरिया संजय सेन ताराचंद सेन सत्यनारायण सेन अमित सेन भगत सेन बाबूलाल सेन के अलावा समाज के सभी संस्थाओं के अध्यक्ष और कार्यकर्ता सहित सैकड़ो की संख्या में विभिन्न समाजों के लोग पूरे जोश उत्साह के साथ सभी लोग इस आंदोलन में थे