ग्राम पंचायत हुरडा व सरेरी में इंदिरा रसोई योजना का हुआ शुभारंभ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण)के अंतर्गत आज पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालय हुरडा एवं सरेरी में योजना का शुभारंभ पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, पूर्व सरपंच कैलाश चौधरी, सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटू लाल गुर्जर जीएसएस अध्यक्ष गजराज जाट ने फिता काटकर शुभारंभ किया।
मां वीणा वादिनी के समक्ष ने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया। प्रधान राठोड ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण क्षेत्रों में शुरुआत की है जिसमें कोई भी भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। इंदिरा रसोई में आठ रूपए में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन मिलेगा।
राजिविका ब्लॉक परियोजना अधिकारी तेजिंल देशैल ने सभी जनप्रतिनिधि, अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए बताया कि यहां पर बहुत ही स्वादिष्ट एवं सात्विक भोजन 8.30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं सायंकालीन भोजन शाम को 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक मिलेगा इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को ₹8 का शुल्क देना अनिवार्य होगा। आज शुरुआत में जनप्रतिनिधियों सहित 180 व्यक्तियों ने इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत भोजन किया है। प्रधान, विकास अधिकारी, सरपंच गण, पंचायत समिति सदस्यगण अत्यंत प्रतिनिधियों ने इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण किया।
इस मौके पर गढ़वालों का खेड़ा सरपंच हेमराज चौधरी, कवलियास सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद कुमावत, उपसरपंच तेजमल कुमावत,पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई, वार्ड पंच संजय धोबी, सत्यनारायण आमेटा ,देवीलाल प्रजापत, लक्ष्मण कुमावत, बाबूलाल रेगर ओमप्रकाश प्रजापत, सत्यनारायण यादव ,कल्याण वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार भांबी, कनिष्क सहायक प्रवीण धोबी, हुरड़ा rprp सीमा भाटी,आगुचा क्लस्टर धनराज वर्मा ,कँवलियास क्लस्टर मेंनेजर रिन्कु शर्मा, lrp मनीष कुमावत,विवेक सेन ,arp दिलीप आचार्य एवं सभी क्लस्टर स्टाफ उपस्थित रहे।