*67वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्ष छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता कल से शाहपुरा में*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
67वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्ष छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में 19 सितंबर को विधिवत उद्घाटन के साथ शुरू होगा। प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे राज्य मंत्री राजस्थान सरकार धीरज गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं गजराज सिंह राणावत पूर्व उप प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित होगा । प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से 114 टीमों के खिलाड़ी एवं दल प्रभारी सहित लगभग 2000 व्यक्ति भाग लेंगे। सभी टीमों के ठहरने की व्यवस्था जगतगुरु आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज की तरफ से रामशाला भवन शाहपुरा में की गई है। भोजन व्यवस्था गांधी वाटिका केकड़ी -विजयनगर रोड फूलिया गेट के पास उपलब्ध रहेगी आयोजन सचिव रामेश्वर लाल बाल्दी जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा ने आज मॉडल विद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।