*राजकुमार काल्या को “भारत गौरव सम्मान” से विभूषित किया गया।*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 18 सितंबर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अर्थमंत्री युवा उद्यमी प्रमुख समाजसेवी राजकुमार काल्या को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर माहेश्वरी समाज द्वारा 15000 से अधिक समाज बंधुओ की उपस्थिति में “भारत गौरव सम्मान” से विभूषित किया गया। साथ ही सोलर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सत्यनारायण नवाल व अ.भा. माहेश्वरी सेवा सदन के अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा को भी “भारत गौरव सम्मान” से विभूषित किया गया। पूर्व में पद्म विभूषण राजश्री बिरला, श्री सीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बांगड़, महासभा की पूर्व सभापति एवं संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी इत्यादि समाज को गौरवान्वित करने वाली देश की वरिष्ठ विभूतियों को भी “भारत गौरव सम्मान” से विभूषित किया जा चुका है। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि समाज बंधुओ ने भारत गौरव सम्मान से विभूषित होने वाले सबसे कम उम्र के युवा उद्यमी राजकुमार काल्या को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
विदित रहे कि काल्या ने अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के सांस्कृतिक मंत्री, कोषाध्यक्ष, महामंत्री तथा लगातार दो सत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए समाज उत्थान के लिए अनेक सामाजिक कार्य किये तथा श्री काल्या अनेक ट्रस्टो में संरक्षक ट्रस्टी, संस्थापक ट्रस्टी है और इससे पूर्व में भी काल्या को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा ‘सर्टिफिकेट आफ कमिटमेंट’ से सम्मानित किया जा चुका है।