*67वीं राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता समापन समारोह कल*
*समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे बाहेड़िया*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले के
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा द्वारा आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग के चौथे दिन 17 वर्ष आयु वर्ग में शाहपुरा ने सीकर को, बीकानेर ने नागौर को, जयपुर अकादमी ने जयपुर ग्रामीण को, डीडवाना ने झुंझुनू को, बीकानेर ने शाहपुरा को, नागौर ने सीकर को शिकस्त दी वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग में भीलवाड़ा ने जोधपुर ग्रामीण को, चूरू ने झुंझुनू को, बीकानेर ने गंगानगर को, हनुमानगढ़ ने सत्र पर्यंत जयपुर को, चूरू ने भीलवाड़ा को और जोधपुर ग्रामीण ने झुंझुनू को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचे ।
*समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे बाहेड़िया*
संयुक्त संचालन सचिव आयोजित विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि 23 तारीख को राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद भीलवाड़ा सुभाष चंद्र बहेड़िया होंगे। अध्यक्षता जहाजपुर विधायक गोपीलाल मीणा करेंगे। विशिष्ट अतिथि माया देवी जाट प्रधान पंचायत समिति शाहपुरा, विशिष्ट अतिथि रघुनंदन सोनी नगर परिषद सभापति शाहपुरा होंगे।