*तीन दिवसीय विधिक आमुखीकरण एवं ध्यान शिविर का समापन*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 22 सितंबर | बालक-बालिकाओं के लिये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विशिष्ट चाईल्ड फ्रेण्डली नेशनल स्कीम 2015 के अन्तर्गत तालुका अध्यक्ष एवं अपर जिला न्यायाधीश शाहपुरा सुनील कुमार ओझा द्वारा दिये गये निर्देशों के अधीन तीन दिवसीय विधिक आमुखीकरण एवं ध्यान शिविर का समापन दिनांक 21 सितंबर को शाहपुरा में हुआ।
खिलाड़ियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने हेतु बॉलीबाल टूनामेंट के प्रवासी खिलाड़ियों के लिए तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा एवं हार्टफुलनेस संस्था की ओर से ध्यान के माध्यम से नशे की प्रवृतियों से दूर रहने को प्रोत्साहित करने हेतु तीन दिवसीय ध्यान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन शाहपुरा में दिनांक 19 से 21 सितंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें विधिक आमुखीकरण एवं ध्यान के माध्यम से मानसिक क्षमताओं में वृद्धि करने हेतु हार्टफुलनेस संस्था के किशन बंजारा ने मन की वृत्तियों के विभिन्न स्तरो एवं आयामों के बारे में विस्तार से खिलाड़ियों को अवगत कराते हुए तीन दिवस तक ध्यान का अभ्यास कराया।
विशेष लोक अभियोजक हितेष शर्मा ने संविधान व विधियों में उल्लेखित बालक-बालिकाओं के विशेष अधिकारी एवं कर्तव्यों का ज्ञान साझा किया। तालुका विधिक समिति की ओर से धनराज धाकड़, पैरालीगर वालियंटर अभय गुर्जर एवं हार्टफुलनेस संस्था ने शिविरार्थियों को साहित्य उपलब्ध कराया।
आमुखीकरण शिविर के अंतिम दिन बॉलीबाल खिलाड़ियों शालू कुमारी भीलवाड़ा, नम्रता सिंह अजमेर, प्रियांशी डीडवाना एवं कई बॉलीबाल खिलाड़ियों ने ध्यान शिविर में मानसिक एवं शारीरिक बदलाव के अपने अनुभव भी शिविर में बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये।