*रोल पर्यवेक्षक श्री महेश चंद्र शर्मा (आई ए एस) ने किया मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर और बैनर का विमोचन*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा | स्थानीय डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम में प्लास्टिक मुक्त सामग्री से निर्मित मतदाता जागरूकता पोस्टर और बैनर का विमोचन किया गया।
रोल पर्यवेक्षक ने शाहपुरा विधानसभा में चल रहे स्वीप कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त मटेरियल का उपयोग कर समाज में दोहरा संदेश दिया है।पोस्टर बनाने वाले आर्टिस्ट कमल जोशी से पर्यवेक्षक ने शाहपुरा की फड़ कला के बारे में भी जानकारी ली।
इससे शाहपुरा में आज से प्रारंभ हुए प्रधानाध्यापक क्षमता संवर्धन शिविर में कला जत्था स्विप टीम के अशोक कुमार शर्मा, शिवचरण शर्मा, दिनेश जांगिड़, भगवान गोस्वामी, उर्मिला पाराशर, सरोज राठौड़ आदि ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शाहपुरा ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों को सहभागी बनाने के लिए मतदान महादान आधारित थीम के गीतों की प्रस्तुति देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को अपने पदस्थापन क्षेत्र के अभिभावकों , शिक्षकों और विद्यार्थियों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान कराने के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। कला जत्था टीम ने स्थानीय मॉडल स्कूल में आयोजित हो रहे प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण शिविर में गीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर एडीएम शाहपुरा श्री चंदन दुबे एवम् एसडीएम शाहपुरा श्री पुनीत कुमार गेलडा,निर्वाचन शाखा प्रभारी सुनील सुखवाल,स्थानीय कार्यालय के निर्मल कुमार,सुमित धूमस, पियूष गदिया,पंकज जैन उपस्थित रहे।