गजानन की शोभायात्रा आज 28 सितंबर को निकलेगी। घरो व प्रतिष्ठानों पर विराजे गणपति का आज विसर्जन होगा।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 2,7 सितंबर। श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा 10 दिवसीय गणेश महोत्सव विभिन्न आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाने के बाद अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को गजानन की विशाल शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो पर निकाली जाएगी घर-घर व प्रतिष्ठानों पर विराजे गणपति का भी आज विसर्जन होगा, 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के साथ समापन आज अनंत चतुर्दशी के दिन सामूहिक रूप से होगा भीलवाड़ा शहर व पटरी पार कि 55 गणेश प्रतिमाओं का आज शोभायात्रा निकाल कर विधिवत विसर्जन किया जाएगा श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा में शहर में पटरी पार की गणेश प्रतिमाएं को सजा धजाकर एवं झांकियां साय 4:30 बजे राजेंद्र मार्ग विद्यालय परिसर में एकत्रित होगी ,जहां से बेण्डबाजे, घोड़े, हाथी, ऊंट गाड़ी, ठेला माइक कतारबध होकर धूम धड़ाके के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। *शोभा यात्रा का यह रहेगा रूट* शोभा यात्रा राजेंद्र मार्ग से प्रारंभ होकर मुरली विलास रोड, स्टेशन चौराहा, स्टेशन चौराहा पर शहर के प्रमुख संतों द्वारा हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को आगे रवाना किया जाएगा उसके बाद सरकारी दरवाजा होते हुए गोल प्याऊ चौराहा ,सुभाष मार्केट, महाराणा टॉकीज गुलमंडी, सरार्फा मार्केट,बड़ा मंदिर, नाला बाजार होते हुए रात्रि 9:30 बजे तेजाजी चौक पहुंचेगी जहां विशाल वट वृक्ष के नीचे गणेश प्रतिमाओ को विराजित कराकर विधि विधान पूर्वक महा आरती की जाएगी तत्पश्चात यहां से ट्रकों द्वारा हरनी महादेव रोड स्थित है काइन हाउस के कुंड तक ले जाया जाएगा पटरी पार मानसरोवर सरोवर स्थित बनाए गए कुंड में गणेश प्रतिमाओ को एक-एक करके विसर्जित किया जाएगा। *शोभा यात्रा का होगा जगह-जगह स्वागत*। शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न चौराहे पर पुष्प वर्षा कर स्वागत कीया जाएगी, अजमेर से मंगाए गए 2 क्विंटल गुलाब के पुष्प की पंखुड़ियां से संस्थाओं द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा गजाधर मानसिंह स्टेशन चौराहे पर राजस्थान युवा मंच द्वारा, सरकारी दरवाजा पर किराणा संगठन द्वारा गोल प्याउ चौराहे पर शास्त्री नगर चौपाल द्वारा ,सुभाष मार्केट में व्यवसायों द्वारा भोपाल क्लब पर पेंशनर समाज द्वारा गुलमंडी मे सरार्फा बाजार के सहयोग द्वारा ,बड़ा मंदिर में खटीक समाज द्वारा स्वागत सत्कार किया जाएगा इससे पूर्व हजारों की संख्या में अनगिनत घरों में प्रतिष्ठानों में गणपति की स्थापना की गई जो अपने परिवार के साथ गणपति को लाल पीले कपड़े में उड़ाकर विसर्जन किया जाएगा