शहर में श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थित श्री गणेश प्रतिमाओं का अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से विसर्जन किया गया। शहर के श्री गणेश मंदिर, सिंधी कोलोनी,मोती कोलोनी, माथुर कोलोनी, बैरवा कोलोनी, भदादा बाग सहित कई स्थानों पर स्थित श्री गणेश प्रतिमाओं एवं घरों में स्थापित प्रतिमाओं का गाजेबाजे, आतिशबाजी, पुष्प वर्षा कर,रंग गुलाल उडाकर, जयकारों के साथ खारीनदी में गणपति बप्पा मोरीया अबकी बरस जल्दी आना कहते हुए विसर्जित की गई।इस दौरान हरिश शर्मा, अमित आत्रेय, कमल शर्मा, शिवसिंह राठौड़, दीनदयाल गुर्जर, गोपाल सिंह, महेन्द्र सिंह, महावीर जागीड, हरिसिंह, मनोज सिसोदिया, सहित सैकड़ों शहरवासी मौजूद थे।