*अंडर 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सरदार नगर के स्वास्तिक क्रिकेट एकेडमी से पांच खिलाड़ी का हुआ राज्य स्तर पर सलेक्शन ।*
*बनेड़ा – परमेश्वर दमामी*
बनेड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए14वर्षीय जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर ने जिला स्तरीय ट्राफी अपने नाम की थी बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय के संचालक घीसू लाल माली ने बताया की बालसंस्कार उच्च प्राथमिक विधालय सरदार नगर के पांच खिलाड़ीयो का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है ।उदय माली , ईशु माली , रेहान मंसुरी,सागर जाट, दीपक माली पांचों खिलाड़ी सरदार नगर में संचालित स्वास्तिक क्रिकेट एकेडमी में खेलते हैं ।एक साथ पांच खिलाड़ियों का राज्यस्तर पर चयनित होना सरदार नगर के लिए गौरव की बात है वहीं गॉव में एक नया रिकॉर्ड बना है। ग्रामवासियों ने ये खबर सुनकर खुशी जाहिर की है ।