प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को सांवलिया जी मे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
6 जिलों की 26 विधानसभाओ के हजारों भाजपा कार्यकर्ता आमजन इस विशाल आमसभा में सम्मिलित होंगे
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 29 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को मेवाड़ के सुप्रसिद्ध सांवलिया जी में पधारेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे इसको लेकर भाजपा प्रेस वार्ता को भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे सांवलिया सेठ के पवित्र स्थान पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण भी करेंगे इस विशाल आमसभा में सम्मिलित होने को लेकर भाजपा प्रदेश भाजपा संगठन ने 6 जिलों भीलवाड़ा राजसमंद प्रतापगढ़ भीलवाड़ा उदयपुर शहर उदयपुर देहात की 26 विधानसभाओं के हजारों कार्यकर्ता आमजन सैकड़ो बसो हजारों चार पहिया वाहन से पहुंचेंगे इसको लेकर विशेष तैयारी चल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को ही स्वच्छता मिशन का आगाज किया था घर-घर शौचालय की योजना भी बनाई थी और भारत देश आर्थिक सामरिक ही नहीं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की ओर अग्रसर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेवाड़ में विधानसभा के पूर्व ऐतिहासिक सभा हो इसको लेकर प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा सभा स्थल के आसपास 25 किलोमीटर के गांव शहर से 1000 से अधिक बसों और सैकड़ो चार पहिया वाहनो से से हजारों की संख्या में भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता आमजन पहुंचे इस पर पार्टी का फोकस होगा साथ ही 25 से 50 किलोमीटर और 50 से 100 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांव पर भी प्रदेश संगठन का फोकस रहेगा और कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी सुशासन के लिए आमजन भाजपा को ही वोट देंगे
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने प्रेस वार्ता का संचालन किया
सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को केंद्र की योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास भी करेंगे
भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि भीलवाड़ा विधानसभा से 30 से अधिक बसों सैकड़ो चार पहिया वाहनों से प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जाएंगे
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभाओं से हजारों भाजपा कार्यकर्ता आमजन सहित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी पूरे जोश उत्साह के साथ सम्मिलित होंगे
इस प्रेस वार्ता में सांसद सुभाष बहेड़िया भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी संभाग सह प्रभारी अंतर सिंह भडाना भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी मौजूद थे