*भजन गंगा के साथ चारभुजा नाथ के लगेगा छप्पन भोग 1 को*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 सितंबर। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में रविवार 1 अक्टूबर को चारभुजा नाथ के दरबार में भजन गंगा के साथ विशाल छप्पन भोग लगेगा। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार का छप्पन भोग कमला- रामकुमार तोषनीवाल की ओर से आयोजित होगा जिसमें प्रातः 9 से 12 बजे तक छप्पन भोग दर्शन एवं भजन गंगा, प्रमुख गायिका मधु काबरा की ओर से चारभुजा नाथ के भजन गाए जाएंगे 11:15 बजे मंदिर के शिखर पर ध्वजा अर्पण की जाएगी दोपहर12 बजे महा आरती का आयोजन होगा एवं 12:15 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा