*राजस्थान टॉपर संतरा ने लिया कलेक्टर से मार्गदर्शन*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
@शाहपुरा
राजस्थान प्री डी एल एड (बीएसटीसी) परीक्षा 2023 में राजस्थान में प्रथम स्थान पर रही संतरा जाट ने शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा से आशीर्वाद प्राप्त किया।कलेक्टर ने कहा की निरंतर इसी तरह आगे बढ़ते रहो और समाज में लोग कुछ भी कहे उन्हें जवाब देने में समय व्यर्थ न करते हुए अपने पर विश्वाश रखते हुए मेहनत करे आपकी सफलता ही उनके लिए जवाब होगी।
विजेत्री निदेशक राघव कुमावत ने बताया की संतरा ने 600 में से 525 अंक प्राप्त किए है।प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं और वह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरजनो को देती है ।राघव कुमावत,प्रदीप सिंह यदुवंशी,अशोक कुमावत मौजूद थे।