**सीएमएचओ ने औचक निरीक्षण किया*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिला मुख्यालय सीएमएचओ द्वारा आज उपकेंद्र अरनिया घोड़ा पर आयोजित एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान निम्न कमियां पाई गई। ब्लॉक मीटिंग में सर द्वारा सभी को आरसीएच रजिस्टर पूर्ण करने के निर्देश दिए थे परंतु निरीक्षण में आरसीएच रजिस्टर की तालिकाएं अपूर्ण पाई गई, cho को 14 तरह के टेस्ट के बारे में पूछा जिनका उचित जवाब नही दिया गया डेंगू टेस्ट के सॉल्यूशन नही पाया गया, स्टोर में सॉल्यूशन ढुंडवाने पर सॉल्यूशन मिला इससे प्रतीत होता है की कार्मिक को उपकेंद्र पर रखी दवाइयों और उपकरण के बारे में पता नही है। स्टोर की दवाइयों को कंज्यूम रजिस्टर में नहीं दर्शाया जा रहा था, ड्यू लिस्ट सही प्रकार से नही बना रखी थी, आईईसी को HWC ओपीडी कमरे में सही प्रकार से नही लगा रखी थी, उक्त समस्त कमियों को 7 दिवस में पूर्ण कर अधोहस्ताक्षरकर्ता को मय चिकित्सा अधिकारी की टिप्पणी के रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ सर भी मौजूद रहे।