गंगापुर में भजन संध्या आयोजित गंगापुर। (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार ) पंडित मोहनलाल तिवारी की स्मृति में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया । सरल, सहज ,व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय पंडित मोहनलाल तिवारी के तस्वीर पर पुष्प हार चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई । उसके भजन संध्या प्रारंभ हुई जिसमें भजन गायक महावीर उपाध्याय ने अपने भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । भजनों में कुछ पल की जिंदगानी हैं,,,, , एक रोज सबको जाना,,,,, वर्षों की तू क्यों सोचे,,,,, पलका नहीं ठिकाना जग में,,,,,,, जैसे भजनों पर श्रोतागण झूम उठे। भजन संध्या में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे जिसमे नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र माली, पार्षद हरीश श्रोत्रिय, प्रहलाद सुथार, मोनू तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह ,कैलाश तिवारी ,नारायण तिवारी ,सुनील तिवारी, पवन वैष्णव ,मदनलाल वैष्णव, गिरिराज तिवारी, गायक ओम व्यास ,राधेश्याम शर्मा ,बजरंग दल जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर ,नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल माली, गोपाल श्रोत्रिय ,अर्जुन लाल जीनगर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।