नारी शक्ति वंदन कानून में 33% महिला आरक्षण को लेकर भीलवाड़ा जिले में महिला सम्मेलन का आयोजन। *सुझाव आपका, संकल्प हमारा सुझाव पेटीका का शुभारंभ किया गया*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 12 अक्टूबर भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान भीलवाड़ा जिले के सभी विधानसभा में महिला सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं जिसके तहत आज भीलवाड़ा शहर में महिला सम्मेलन का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया भाजपा महिला मोर्चा के महिला सम्मेलन कि मुख्य वक्ता पूर्व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अल्का मुन्दडा, भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य में, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में, भीलवाड़ा भाजपा संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी के विशिष्ट आथित्य मैं आयोजित हुआ, भाजपा महिला मोर्चा मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के संयोजन में, महिला सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक एवं गणेश मंडल अध्यक्ष अनुराधा कंवर, शास्त्री मंडल अध्यक्ष ईन्दू बंसल ,प्रताप मंडल मधुबाला अग्रवाल, सुभाष मंडल सुलक्षणा शर्मा मंचासीन थी कार्यक्रम का संचालन शिखा नवल जागेटिया ने किया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि महिला सम्मेलन के प्रारंभ में छोटी-छोटी बच्चियों ने स्वागत गीत गाया ,हो जाओ तैयार साथियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ दिव्यांग माया दाधीच ने मोदी की विकास यात्रा पर कविता सुनाई, झांसी की रानी नृत्य पर खचाखच महिलाओं से भरें हाल तालिया से गूंज उठा इसी तरह महिलाओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम कविता पाठ प्रस्तुत किए इस अवसर मुख्य वक्ता मूंदड़ा ने कहा कि नारी तू नारायणी सातों विधानसभा में महिला मोर्चा तैयार होकर चुनाव की तैयारी में लग जाए नवरात्र के 9 दिन में अपनी बस्ती, मोहल्लों के प्रत्येक महिला सो घर में संपर्क करें दुर्गा अष्टमी के दिन कन्या पूजन के माध्यम से महिलाएं बस्ती मोहल्ले में संपर्क करेगी प्रदेश महामंत्री अग्रवाल ने कहा कि मोदी युग भारत के इतिहास का स्वर्णिम युग रहेगा महिलाओं में नारी शक्ति वंदन कानून में 33% के आरक्षण की हिम्मत मोदी सरकार ने नारी को सशक्त बनाने के लिए किया है इससे पूर्व भैरव सिंह शेखावत सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया है वसुंधरा राज ने पंचायत राज में 33 परसेंट से बढ़कर 50% महिला आरक्षण किया है इसी तरह मकान की रजिस्ट्री के खर्चे में दो से तीन परसेंट महिलाओं के नाम पर करने पर कम खर्च होने का प्रावधान कर महिलाओं को जमीदार बनाया है जनधन खाते में परिवार का मुखिया महिला को बनाकर नवाजा गया *सुझाव आपका संकल्प हमारा,, सुझाव पेटीका का शुभारंभ*। आपनो राजस्थान के तहत महिला सम्मेलन में सुझाव पेटीका का अतिथियों ने शुभारंभ किया गया सुझाव आपका संकल्प हमारा के तहत पार्टी ने नवाचार करते हुए राजस्थान के 51 रथो को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा रवाना कर घर-घर जाकर आम जन से सुझाव लेना शुरू किया जिसके तहत महिला सम्मेलन में भी सैकड़ो महिलाओं ने अपने सुझाव पेटिका में डालें महिलाओं ने सुझाव पत्रिका के साथ सेल्फी भी